दलसिंहसराय के गुरूदेव स्पोर्ट्स कल्ब के खिलाड़यों क़ो किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय के गुरूदेव स्पोर्ट्स कल्ब के खिलाड़यों क़ो किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय (समस्तीपुर ) गुरूदेव स्पोर्ट्स कल्ब के खिलाड़यों को ऊर्मिला विश्वनाथ महादेव ट्रस्ट ने किया स्मानित।
वहीं उर्मिला विश्वनाथ महादेव ट्रस्ट के अधयक्ष अभिमन्यु ने गुरूदेव स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद ट्रस्ट के तरफ से लाने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं सभी खिलाड़यों को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया गया और आशीर्वाद दिया गया वहीं मौके पे छात्रधारी इंटर विधालय के प्रधनाधियापक फैयाज अहमद भी मौजूद थे ऑर सभी महिला खिलाड़ियों को खेले के प्रति किसी भी प्रकार की विधालय से जरूरत पड़ने पर तो विधालय को बताबे विधालय जरुर पूरा करेगी । वही गुरु देव स्पोर्ट्स क्लब चार ऐसे खिलाड़ी भी है जो नेहा कुमारी जो गुरूदेव स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी रह चुकी है ऑर आज खेल के माध्यम से शिक्षका हैं। वहीं मोनिका कुमारी जो की सीनियर नेशनल खेल चुकी है और बबिता कुमारी और जया कुमारी आल इण्डिया लिंग मैच खेल चुकी हे। गुरूदेव स्पोर्ट्स कल्ब के कोच नवल कुमार का कहना हे की सभी खिलाड़ी दलसिंहसराय छात्रधारी इंटर विद्यालय के मैदान में हि फुटबॉल मैच का प्रेक्टिस करते है और सभी खिलाडी अच्छी तरह से खेल को खेलते है। मौके पे अभिमन्यु ,राधे पासवान,जहागीर आलम सभा खिलाड़ी मौजूद थे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां