नशीले पदार्थो के विरुद्ध नशा मुक्त भारत जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम में लोगो को किया जागरूक
फ़िरोज़ाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में शासन के आदेश पर बालश्रम की रोकथाम हेतु एवं नशीले पदार्थो के विरुद्ध नशा मुक्त भारत जागरुकता पखवाड़ा के अंतर्गत सिरसागंज में अभियान चलाया गया
एएचटीयू के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू पुलिस एवं श्रम निरीक्षक एस एस पाल वीके त्रिवेदी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के थाना क्षेत्र सिरसागंज में बस स्टैंड , होटल, ढाबो, होटलो , वर्कशॉप , फैक्ट्री, किराना स्टोर सहित दुकानों एवं ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग आदि प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम व चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा सभी दुकानदारों एवं ढाबा ,होटल,फैक्ट्री मालिको को हिदायत दी गयी। कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर नही रखेगा, अगर उसके प्रतिष्ठान पर कोई बालक कार्य करते पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अभियान के दौरान कुल 08 बाल श्रमिकों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किये गये बाल श्रमिकों को कार्य से मुक्त कराते हुए, श्रम निरीक्षक द्वारा नियोक्ताओं को मौके पर ही नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही की गयीं।
एवं थाना उत्तर क्षेत्र में मानव तस्करी , बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृति उन्मूलन एवं नशा मुक्त भारत जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम अभियान में प्राथमिक विद्यालय टापा खुर्द, रामनगर में आयोजित किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कार्य न कराने, नशीले पदार्थो से होने वाली हानियों एवम नशा मुक्त भारत बनाने हेतु नशामुक्त भारत जागरुकता पखवाड़ा के तहत जागरूक किया गया । समस्त लोगों को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108,112,1090,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
जागरुकता कार्यक्रम मे चिराग सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 जफर आलम, कोमल फाउंडेशन के निदेशक अश्वनी राजौरिया, पेस संस्था की कॉर्डिनेटर श्रीमती रेखा वर्मा, लोकपाल मथुरा डा0 उग्रसेन आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां