पवन चतुर्वेदी ने थामा भाकियू अराजनैतिक का दामन
लम्बे समय तक भाकियू टिकैत में महानगर अध्यक्ष के पद पर किया काम
- छात्र राजनीति से शुरू किया था राजनीतिक सफर, संघर्ष का रहा है लम्बा दौर
मथुरा। जनपद की किसान राजनीति में पुख्ता पहचान बनाने वाले पवन चतुर्वेदी ने भाकियू अराजनैतिक का दामन थामा है। लम्बे समय से पवन चतुर्वेदी भाकियू टिकैत में महानगर अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। पवन चतुर्वेदी ने छात्र राजनीति से इस क्षेत्र में कदम रखा और किसान राजनीति में अच्छी पकड़ बना ली। छात्र रालोद में भी उन्होंने महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। किसान राजनीति को मथुरा महानगर में पैर जामने में पवन चतुर्वेदी का बड़ा योगदान रहा है।
शनिवार को मथुरा महानगर के मंडी समिति स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के 50 कार्यकर्ताओं के साथ पवन चतुर्वेदी ने भाकियू अराजनैतिक का दामन थाम किया। पवन चतुर्वेदी ने दावा किया है कि चार फरवरी को महानगर के 100 कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आगरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इससे पहले भाकियू टिकैत के कुछ पदाधिकारियों पर सीधे आरोप लगाते हुए संगठन से त्यागपत्र दे दिया था। पवन चतुर्वेदी ने बताया कि आगरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के निर्देश पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने उन्हें महानगर अध्यक्ष तथा मुजाहिद कुरैशी को मथुरा शहर अध्यक्ष और फैजान कुरैशी को नगर प्रभारी मथुरा नियुक्त किया है। अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पवन चतुर्वेदी, मुजाहिद कुरैशी, फैजान कुरैशी, सलामुद्दीन, चिरागुद्दीन कुरैशी, तनवीर कुरेशी, सलमान फैसल आदि हैं।
टिप्पणियां