या हुसैन या हुसैन की गूंज के साथ निकला पलंग का जुलूस
On
मौदहा हमीरपुर। मौदहा कस्बा में रविवार को पलंग का जुलूस धूमधाम से निकाला गया है। यह जुलूस गंधीगर इमाम चौक से उठकर अपने परम्परागत मार्गों से होते हुए सोमवार की भोर में पुनः अपने गन्तव्य स्थान पर सम्पन्न हुआ है। इस दौरान जगह जगह लंगर और शीतल पेय पदार्थों के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पलंग का जुलूस मौदहा कस्बा के गंधीगर इमाम चौक से दोपहर बाद उठा जोकि नगर के मोहल्ला कजियाना से गदाई, छोटा अलाव, पुरवा, चौधराना, सिजवहिया, हुसैनिया, हैदरगंज बड़ा कसौड़ा, भुईयां रानी, छोटा कसौड़ा, चिकवा मोहाल, उपरौस, मराठीपुरा पुरा, कोतवाली गेट, जीजीआईसी, मथुरा मंदिर, नेशनल चौराहा, गुड़ाही बाजार होकर सोमवार के तड़के पुनः गंधीगर के इमाम चौक पर पहुंचा जहां फातहा व सलाम पेश कर समापन हुआ।
इस दौरान मातमी धुनें और मरसिया सुनाई दिए और युवाओं ने ढोल ताशे बजाए। जुलूस में पलंग के साथ ढालें और नेजे लेकर हजारों लोग चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह जगह लंगर, शीतल पेय और शरबत का इंतजाम किया गया था।
वहीं पलंग के जुलूस के मद्देनजर नगरपालिका परिषद द्वारा साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे और जुलूस के साथ-साथ विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार सहित आधा दर्जन विद्युत कर्मी मौजूद रहे। वहीं जुलूस मे शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ में जिला व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे हैं।
Tags: Hamirpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 17:54:39
बिजनौर| हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार दाेपहर काे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के आवास...
टिप्पणियां