सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये कुल 71 मामलें, 15 का मौके पर निस्तारण
बस्ती - जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 22, पुलिस 18, विकास 9 तथा अन्य विभागों के 22 मामलें आये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, मनोज प्रकाश, डीडीओ संजय शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, सीओ विनय चौहार, प्रीती खरवार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, तहसीलदार तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।