शिक्षकों की समस्याओं पर लापरवाही न होंगी बर्दाश्त:अरूण पाठक
On
उन्नाव। स्नातक विधायक अरूण पाठक ने बेसिक शिक्षका कार्यालय में जाकर अफसरों से चर्चा शिक्षकों ने कार्यालय में स्नातक विधायक को बताई समस्याएं, बीएसए व एओ रहे मौजूद शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अफसरों पर स्नातक एमएलसी ने नाराजगी जाहिर की। बीएसए कार्यालय में उपस्थि्ति दर्ज करा स्नातक एमएलसी अरूण पाठक ने बीएसए संगीता सिंह व एकाउंट अफसर अनिल द्विवेदी की मौजूदगी में तमाम शिक्षकों की समस्याएं सुनी।
महीनों बाद भी समस्याओं के निस्तारण में मनमानी सामने आने फटकार लगाकर तत्काल समाधान कराने को आगाह किया।बैठक के दौरान शिक्षकों ने 6 माह से अधिक समय होने के बाद भी निलंबित शिक्षकों की बहाली न होने, ब्लॉक व जनपद स्तर तक शिक्षकों की पत्रावलियों के निस्तारण न होने, अवशेष देयकों का भुगतान न होने के अलावा सेवानिवृत शिक्षकों का फंड भुगतान, पेंशन पत्रावलियों के निस्तारण, जीपीएफ आच्छादित शिक्षकों की लेखा पर्ची, सहचरों की एसीपी पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण जैसे तमाम समस्याएं शामिल रही। जिन्हें सुनकर स्नातक एमएलसी ने तत्काल अफसरों की जवाबदेही तय की और लंबे समय से निस्तारण न होने पर उन्हें जिम्मेदार भी ठहराया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमएसली ने जनपद एवं ब्लॉक कार्यालयों में सिटीजन चार्टर की व्यवस्था तत्काल लागू करने की बात भी रखी गई ताकि शिक्षकों के काम समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके। बताया कि विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी लगातार कार्यालय की धीमी कार्यशैली से नाराज थे। एक सप्ताह पहले कर्मचारी एवं शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरे पर अपनी मांगे लेकर भी पहुंचा था। जिस पर कार्यालय में चर्चा की गई।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 12:33:37
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
टिप्पणियां