झुमरीतिलैया में दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

कोडरमा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा : अन्नपूर्णा

झुमरीतिलैया में दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

कोडरमा। झुमरीतिलैया ब्लॉक मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तक मेला का उद्घाटन किया। साथ ही ज्ञान कुंभ किताब का विमोचन भी हुआ। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा जिले में पहली बार पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय पुस्तक मेला को सफल बनाएं। पूरे राज्य में कोडरमा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस पुस्तक मेला से बच्चों को लाभ मिलेगा। आज पढ़ाई के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है और विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का संपूर्ण विकास किया जा रहा है।

विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पुस्तक हमारा सबसे अच्छा मित्र होता है। इस पुस्तक मेला में आकर ज्ञान कुंभ का लाभ उठाएं और ज्ञान अर्जित करें। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि इस समय हाथ में किताब की जगह मोबाइल व टैब ने जगह ले ली है लेकिन किताबें पढ़ने से हमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलता है। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन जिला प्रशासन की अच्छी पहल है। इस दौरान ने स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कोडरमा पुस्तक मेला में कुल 34 स्टॉल लगे हैं, जिसमें राज्य समेत जिला स्तरीय पुस्तक प्रकाशकों ने पुस्तकों का प्रदर्शन किया है। स्टॉल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा, स्कूली किताबें के साथ साहित्य उपन्यास की किताबें उपलब्ध हैं। पुस्तक मेले में जिला प्रशासन ने फोटो व आर्ट गैलरी लगाया है। कोडरमा जिले के पर्यटन स्थल का फोटो लगा है। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिप्रा सिन्हा व अन्य मौजूद रहे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
भोपाल । श्रीभागवत परिवार जानकल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज (गुरुवार) से रसधाम गार्डन पीपूल्स मॉल...
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी