मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का युग शुरू: भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वालीनाथ महादेव की शिवयात्रा के समापन समारोह में उपस्थित रहे

 मोदी के नेतृत्व में  सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का युग शुरू:  भूपेंद्र पटेल

-वालीनाथ महादेव, तरभ के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित शिवयात्रा का अहमदाबाद में समापन समारोह

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मेहसाणा जिले में विसनगर के तरभ स्थित वालीनाथ महादेव के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित शिवयात्रा के शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित समापन समारोह में उपस्थित रहे। रबारी समाज के आस्था के केन्द्र समान शिवधाम श्री वालीनाथ अखाड़ा-तरभ में आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत समग्र गुजरात में परिभ्रमण कर रही शिवयात्रा के समापन का कार्यक्रम शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शिवलिंग की पूजा एवं अभिषेक में सहभागी हुए।

वालीनाथ महादेव की शिवयात्रा के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का युग शुरू हुआ है। देशभर में स्थित हमारे आस्था-श्रद्धा के केन्द्र समान तीर्थस्थान आधुनिकता के साथ भव्य व दिव्य हो रहे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण इसके उदाहरण हैं। साथ ही, बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग कॉरिडोर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर, दक्षिण में रामेश्वर में रामसेतु सहित तीर्थस्थानों में विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भी प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर का विकास किया गया है तथा बेट द्वारका में सिग्नेचर केबल ब्रिज का कार्य पूर्णता की ओर है।

उन्होंने आगे कहा कि रबारी समाज के आस्था के केन्द्र तरभ स्थित वालीनाथ मंदिर में दिव्य शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस शिवलिंग की स्थापना से चार धामों तथा देश के सभी ज्योतिर्लिंगों में इसकी पूजा-अर्चना की गई है। इस प्रकार, इस शिवलिंग में देश के सभी पवित्र तीर्थस्थानों की ऊर्जा समाई हुई है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के विषय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। वर्षों के संघर्ष, त्याग और तपस्या के बाद भव्य एवं दिव्य राम मंदिर का हम सबका साकार होने जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने सभी का आह्वान किया है कि हम इस दिन को दीपावली की भांति मनाएं। वालीनाथ महादेव की शिवयात्रा के समापन अवसर पर वालीनाथ महादेव के महंत जयरामगिरी बापू, धानेरा के विधायक मावजीभाई देसाई, अहमदाबाद के विधायक अमितभाई शाह व अमितभाई ठाकर, पूर्व पंचायत मंत्री रणछोडभाई देसाई, सामाजिक अग्रणी, गुरु-महंत सहित बड़ी संख्या में रबारी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव