11 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, यहां पर पड़ेगा घना कोहरा
By Tarunmitra
On
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर और उसके आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस दौरान इन राज्यों में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में शीतलहर की संभावना है। वहीं, 14 दिसंबर से दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में सर्दी बढ़ेगी।
यहां पर पड़ेगा घना कोहरा
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, बिहार, पूर्वी यूपी समेत कुछ राज्यों में सुबह के दौरान हल्का कोहरा देखने को मिलेगा।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा, क्योंकि तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह थी। दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवाएं चलेंगी। विभाग के अनुसार, 8 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कर्नाटक में बारिश की चेतावनी
कर्नाटक में आज भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। आईएमडी ने पूरे दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। चित्रदुर्ग, कोलार, रामनगर, मैसूरु, तुमकुरु और चामराजनगर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। 14 दिसंबर तक दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में भारी बारिश की आशंका है। बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण और आसपास के जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश के अन्य भागों मेे कैसा रहेगा मौसम
पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक कम होने का अनुमान है, जबकि पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में समान अंतर से वृद्धि होने की उम्मीद है। उत्तर भारत के लिए आईएमडी का पूर्वानुमान बताता है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान काफी स्थिर रहने की उम्मीद है। बता दें कि मैदानी इलाकों में शीत लहर की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला जाता है या जब यह सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे चला जाता है।
About The Author
![Tarunmitra Picture](https://www.tarunmitra.in/image/index?image=%2Fresources%2F3rdparty%2Fdefault.jpg&width=100&height=100&cropratio=1%3A1)
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Jan 2025 18:10:50
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
टिप्पणियां