मंत्री ने मृतक होमगार्ड चालक के यहां की मातमपुर्सी 

नोखा ( रोहतास) अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने मृतक होमगार्ड चालक जमालुद्दीन खान से
के यहां मातमपुर्सी की। वुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मृतक के घर मेयारी बाजार पहुचे। जहा पर परिजनों से मिल कर ढाढस दिया। मातम पुर्सी करते हुए कहा की परिजनों सरकारी नौकरी दिलाने और अल्पसंख्यक कल्याण फंड से आर्थिक मदद और अपने एक माह का वेतन देने की बात कही।इस मौके मृतक के भाई सतार खान एव दोनो पुत्र तौकीर आलम , तमजिद आलम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।परिजनों को कहा कि जब भी जरूरत पड़े मुझसे कहे । लगभग दो घण्टे से ज्यादा समय तक रुके । पुत्र जो कि दिल्ली था आने के बाद माटी मंजिल तक कराने कब्रिस्तान पहुचे जनाजा का नमाज अदा किये। मौके पर घर जाकर मृतक पत्नी नूरजहां से भेंट कर मातमपुर्सी की। बताते चले कि सोमवार की देर रात्रि में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के एस्कॉर्ट में कर रही गाड़ी के दुर्घटना ग्रास्त होने  चालक होमगार्ड जवान की मौत  हो गई थी। एवं अन्य चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।   कोचस थाना क्षेत्र के एन एच 30 में रूपी बांध गांव के समीप एस्कार्ट वाहन पलट गया था। जिसमे  होमगार्ड का जवान चालक जमालुद्दीन खान उम्र 50 साल पिता ताजुद्दीन खान नोखा थाना के मेयारी बाजार गाव निवासी  की मौत हो गई थी।।जबकि उसके साथ चल रहे पुलिस के जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी व रानी कुमारी घायल अवस्था में सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर हो गई हैं। जिसके बाद पुत्र तौकीर आलम हरियाणा से गाव लौटने के बाद मिट्टी मंजिल की गई।मौके पर। कपसिया मुखिया प्रातिनिधि जोखन , वार्ड सदस्य मेराज आलम , मो बशीर आलम, मो तौसवर आलम , मो वकील , मो ताजुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभूषण प्रसाद, एएसआइ मो इम्तेयाज आलम ,ददन प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात,बोली लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात,बोली लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव
गोरखपुर में 52 एकड़ में 268 करोड़ से स्थापित किया गया गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय
बहराइच: आपदा से पीड़ितजनों को तत्काल राहत पहुंचाये तहसील प्रशासन: डीएम मोनिका रानी  
टांडा चिकित्सा महाविद्यालय एक साल में बनेगा प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सुनी जनसमस्याएं
आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान
बहराइच: ग्राम विकास अधिकारी पर फिर गिरी गाज, दोबारा हुए निलम्बित
नगर आयुक्त और महापौर ने मुहर्रम की तैयारियों लिया जायजा