नकाबपोश बदमाशों ने  ई रिक्शा लोडर चालक को पीटा

नकाबपोश बदमाशों ने  ई रिक्शा लोडर चालक को पीटा

ऊंचाहार/रायबरेली। ई रिक्शा लोडर पर सीमेंट लादकर जा रहे चालक को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लोडर में तोड़फोड़ करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।चड़रई चौराहा निवासी उमाकांत गुप्ता ई रिक्शा लोडर चालक है।उसका कहना है कि शनिवार की सुबह वो चड़रई चौराहे से लोडर पर सीमेंट लादकर पूरे गुरुदीन मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव जा रहा था।तभी गाँव स्थित पुल के निकट तीन नकाबपोश लोंगो ने उसे रोक लिया।जब तक वो कुछ समझ पाता उन लोगों ने लाठी डंडे से लोडर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और बीचबचाव करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया, चालक के शोर मचाने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर मौके से भाग निकले।स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन अपटा व पूरे गुरुदीन गांव के पास बने पुल पर सुबह शाम अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है।जो नशे में आये दिन विवाद व गालीगलौज किया करते हैं ।क्षेत्र में पुलिस पिकेट न जाने की वजह से इनके हौसले बुलंद रहते है।किसी दिन कोई बड़ी घटना भी कारित हो सकती है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां