30 करोड़ रूपये से अधिक के कराये जा रहे है अनुरक्षण कार्य

ग्रीष्म ऋतु में नगर के उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

बहराइच । अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार ग्रीष्म ऋतु में बहराइच नगर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से माह फरवरी-2024 में विभाग द्वारा अनुरक्षण कार्य के तहत 35 अदद वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि कार्य के तहत प्रथम चरण में 16 अदद परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त 14 अदद नये विद्युत परिवर्तक शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये हैं तथा 22 अदद विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त परिवर्तक लगाने का कार्य प्रगति पर है।उन्होनें बताया कि नगर में पुराने तथा जर्जर तारों को बदलने का भी कार्य किया जा रहा है।

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन व डीजल पावर के सर्किट ब्रेकर व पैनल बदलने का कार्य किया गया है। आगामी दिवसों में विभाग का प्रयास है कि सभी पावर परिवर्तकों एवं वितरण परिवर्तकों पर सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत तन्त्र विकसित किया जायेगा।श्री कुमार ने बहराइच के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अनुरक्षण एवं सुदृणीकरण कार्य में सहयोग प्रदान करें जिससे कि शासन की मंशानुसार बेहतर विद्युत आपूर्ति शहर में सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होनें यह भी अपील की है कि शहर में स्थापित वितरण परिवर्तकों, भूमिगत पैनलों के आस-पास गन्दगी न करें एवं समय से विद्युत बिलों का भुगतान विभागीय काउन्टरों, मीटर रीडरों, ऑनलाइन, सीएससी के माध्यम से अवश्य करें। उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत विभागीय काउन्टर सप्ताह के सभी दिवसों में संचालित रहेगें।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
हजारीबाग । सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए डेली मार्केट स्थित सब्जी...
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !
सलमान खान के बाउंसर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला हिरासत में
लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति 
गौवंशों की तस्करी करने वाले दो गोकश गिरफ्तार
हावड़ा ब्रिज का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
मध्य रेलवे बिलासपुर जोन रेलवे ने नाै लोकल ट्रेनों को किया रद्द