सुरजूपुर में माफिया कर रहे अवैध खनन

सुरजूपुर में माफिया कर रहे अवैध खनन

रामनगर/बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के सुरजूपुर गांव में भारत लाल यादव पुत्र महादेव और रामबरन यादव पुत्र सत्रोहन यादव के खेत में रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राला से ठेकेदारों ने अवैध खनन कर मिट्टी ढोई जा रही है। सुरजूपुर निवासी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि जहां से मिट्टी खनन हुई है उन किसानों को ठेकेदार द्वारा पैसा भी नहीं दिया गया है। रात में चोरी से मिट्टी जेसीबी से खोदकर निजी ट्रैक्टर ट्राला से हाईवे किनारे प्लाटों पर मिट्टी बेचकर डाली जा रही है इसमें शासन व प्रशासन दोनों की मिली भगत है। मौके पर आशीष यादव, मनीराम यादव, धर्मराज यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां