समारोह में सम्मानित कीर्ति मिश्रा आदि।
डा अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कीर्ति मिश्रा ने किया नाम रोशन
चित्रकूट। भारतीय बौद्ध महासभा ने युवा एवं बाल विकास समिति के तहत 19 नवम्बर को हुई प्रदेश स्तरीय डा अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के नतीजे आये हैं। प्रदेश में जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान कु कीर्ति मिश्रा, सांत्वना पुरस्कार धर्मेंद्र यादव राजकीय अभिनव इंटर कालेज सरधुवा ने जिले का नाम रोशन किया।बुधवार को बौद्ध महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री गया प्रसाद बौद्ध ने बताया कि दोनों बच्चों ने अप्रैल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगद धनराशि सात हजार व सांत्वना पुरस्कार बतौर एक हजार व शील्ड पाकर सम्मानित हुए। बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने युवा एवं बाल विकास समिति के पदाधिकारियों, शिक्षा जगत से जुड़े धम्म बंधुओं-बहनों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों से जुड़े साथियों के सहयोग से लोकप्रिय बनी 2023 की डॉ अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संचालन में सम्यक सहभागिता से नए कीर्तिमान बनाये हैं। वर्ष 2023 में हुई प्रतियोगिता में विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश स्तरीय योग्यता सूची में स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों, गुरुजनों, परिजनों को बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार भारतीय, अजय कुमार त्यागी, राकेश कुमार, रंजीत पाल, अमरनाथ मिश्रा, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद बौद्ध, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री गया प्रसाद बौद्ध ने मंगल कामनायें की हैं।
टिप्पणियां