ककोड़ा मेले का शुभारंभ आज

ककोड़ा मेले का शुभारंभ आज

 

बदायूँ। गंगा तट पर लगे रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ नाम से प्रसिद्ध ककोड़ा मेले का आज 26 नवम्बर रविवार को शुभारंभ होगा। एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा, मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ0 राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मेले का स्थलीय व नाव से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त व्यवस्थाएं चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल के संबंध में पहले से ही जानकारी होना अति आवश्यक है। किसी प्रकार की कमी महसूस होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मेला अधिकारी को अवश्य अवगत कराएं। सभी स्थानों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए कोई भी स्थान अंधकार में नहीं होना चाहिए। महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम के पास महिला पुलिस की तैनाती रहे। महिला पुलिस चेंजिंग रूम के आसपास भ्रमणशील रहकर कार्य करें। गंदगी का नदी में प्रवाह नहीं होना चाहिए। मेला में नियमित रूप से साफ सफाई अच्छे ढंग से होती रहे। मेले में तैनात चिकित्सकों एवं एंबुलेंस के वाहन चालकों के नाम वह नंबर तथा तैनाती स्थल की सूची सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास उपलब्ध रहे। मेले में बनाए गए अस्थाई चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता को चेक करते रहें। एंबुलेंस में भी दबाव एवं इक्विपमेंट्स की व्यवस्था पूर्ण रहे। पार्किंग की सुगम व्यवस्था रहे। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी एवं जिम्मेदारी से करें। ड्यूटी पर समय से पहुंचे। गाड़ियों के माध्यम से एवं नदी में नावों के माध्यम से सुरक्षात्मक जानकारी के लिए अनाउंसमेंट नियमित रूप से होता रहे। खोया पाया की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के लिए जगह जगह वॉलिंटियर्स की व्यवस्था रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, एएमए सुरेन्द्र दूबे व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
कोलकाता । दीघा के नवनीत निर्मित जगन्नाथ मंदिर जाकर दर्शन करने एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को लेकर...
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर