भारत-नेपाल सीमा पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण। भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47 वीं बटालियन के जवानो ने एक यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नागरिक का नाम बोरी बाॅडरेंको है, जिसकी भारतीय वीजा की वैधता समाप्त हो चुकी थी।सीमा पर जांच के दौरान जब एसएसबी के जवानों ने उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की, तो वीजा एक्सपायर पाया गया। इसके बाद एसएसबी ने बोरी बॉडरेंको को हरैया थाना को सौंप दिया।

पूछताछ के दौरान यूक्रेनी नागरिक ने बताया कि वह नेपाल घूमने और करेंसी बदलने आया था। उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मायापुर में भक्ति सिद्धान्त सरस्वती रोड स्थित नीनांचल भवन में रह रहा था। उसने बताया कि वह नेपाल घूमने के साथ-साथ अपने मोबाइल नेटवर्क को नेपाली सिम से जोड़कर यूक्रेनी करेंसी को भारतीय करेंसी में बदलने की योजना बना रहा था।

दरअसल, भारत में यूक्रेनी सिम कार्ड रोमिंग में काम नहीं करता, जबकि नेपाल में यह सिमकार्ड सक्रिय रहता है। इसलिए वह नेपाल जाकर अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहता था। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि भारतीय वीजा की वैधता खत्म होने के चलते बोरी बॉडरेंको के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही यूक्रेनी नागरिक के पिछले यात्रा रिकॉर्ड और भारत में उसकी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल