अशरफपुर में सरकारी योजनाओं की वीडियो के माध्यम से दी गई जानकारी 

अशरफपुर में सरकारी योजनाओं की वीडियो के माध्यम से दी गई जानकारी 

संत कबीर नगर , शनिवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव अशरफपुर में सरकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव अशरफपुर में शनिवार को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों/जनसमूह को योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी जन कल्याणकारी अथवा लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को सम्बंधित विभाग द्वारा योजना के लाभ से आच्छादित किए जाने के साथ प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों को दिखाया गया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा ‘‘मेरी कहानी,मेरी जुबानी’’/सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत उनका फीड बैक तथा अनुभव लेते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया गया। 
ग्राम विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ,लक्षित लाभार्थियों,खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे,जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना,नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों,अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना,स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, महत्वकांक्षी योजना एलपीजी कनेक्शन,गरीबों के लिए आवास,खाद्य सुरक्षा,उचित पोषण,विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं,स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है। इस अवसर पर 
ग्राम प्रधान इन्द्रदेव यादव, विकास कुमार, पंकज पाण्डेय, पतिराम मौर्या, मनीष कुमार सिंह, विजय कुमार, विजय प्रताप यादव, प्रियंका यादव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राम पुरूषोत्तम गुप्ता, अनिल पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, संतराम वरूण, पुण्य आत्मा जयसवाल, धर्मेंद्र कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया