हेलमेट जांच अभियान का दिखा असर सड़क हादसे में मृतको की संख्या घटी
By Bihar
On
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जब से जिले की कमान संभाली है लगातार कानून व्यवस्था,अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था और शराब के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास शुरू किए हैं .इसी में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए भी उनके निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन जांच करती है. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया .इसमें हेलमेट नहीं लगाने वालों पर1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. साथ हीं लोगों को जुर्माना से बचने के लिए उसी समय हेलमेट खरीदने के लिए भी प्रेरित किया गया. जिसका नतीजा देखने को मिला कि लोग जुर्माना न देकर हेलमेट ही खरीद लिया करते थे. अधिकांश लोगों ने हेलमेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. साल के अंत में परिवहन विभाग के द्वारा जो आंकड़ा सामने आया है उसके अनुसार 2022 की अपेक्षा 2023 में हुई सड़क हादसों की संख्या तो नहीं घटी परंतु मृतकों की संख्या जरूर घटी है . इन एक वर्षों में मृतकों की संख्या में गिरावट देखी गई .जहां 2022 में सड़क हादसों को लेकर 244 लोगों की जान गई थी, वर्ष 2023 में यह घटकर 222 हो गई .यानी पुलिस की मानें तो अभियान चलाने से 22 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. वहीं घायलों की संख्या भी घटी है. जहां 2022 में 188 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे तो वह आंकड़ा अब 2023 में घटकर 148 हो गया.इसकी जानकारी गोपालगंज पुलिस के द्वारा दी गई.पुलिस अधीक्षक ने कहा की एक साल में पुलिस की वाहन जांच अभियान चलाने से 22 लोगों की जान बच गई. वहीं 40 लोग भी गंभीर रूप से घायल होने में बच गए. उन्होंने कहा कि अब और भी सख्त तरीके से वाहन जांच अभियान जगह-जगह चलाया जाएगा . इसलिए उन्होंने गोपालगंज वासियों से यातायात नियमों का पालन करने और सीट बेल्ट तथा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने का अनुरोध किया है.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 13:48:10
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक लगकर विपक्ष को चित कर दिया है। शुक्रवार...
टिप्पणियां