हेलमेट जांच अभियान का दिखा असर सड़क हादसे में मृतको की संख्या घटी

हेलमेट जांच अभियान का दिखा असर सड़क हादसे में मृतको की संख्या घटी

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जब से जिले की कमान संभाली है लगातार कानून व्यवस्था,अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था और शराब के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास शुरू किए हैं .इसी में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए भी उनके निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन जांच करती है. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया .इसमें हेलमेट नहीं लगाने वालों पर1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. साथ हीं लोगों को जुर्माना से बचने के लिए उसी समय हेलमेट खरीदने के लिए भी प्रेरित किया गया. जिसका नतीजा देखने को मिला कि लोग जुर्माना न देकर हेलमेट ही खरीद लिया करते थे.  अधिकांश लोगों ने हेलमेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. साल के अंत में परिवहन विभाग के द्वारा जो आंकड़ा सामने आया है उसके अनुसार 2022 की अपेक्षा 2023 में हुई सड़क हादसों की संख्या तो नहीं घटी परंतु मृतकों की संख्या जरूर घटी है . इन एक वर्षों में मृतकों की संख्या में गिरावट देखी गई .जहां 2022 में सड़क हादसों को लेकर 244 लोगों की जान गई थी, वर्ष  2023 में यह घटकर 222 हो गई .यानी पुलिस की मानें तो  अभियान चलाने से 22 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. वहीं घायलों की संख्या भी घटी है. जहां 2022 में 188 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे तो वह आंकड़ा अब 2023 में घटकर 148 हो गया.इसकी जानकारी गोपालगंज पुलिस के द्वारा दी गई.पुलिस अधीक्षक ने कहा की एक साल में पुलिस की वाहन जांच अभियान चलाने से 22 लोगों की जान बच गई. वहीं 40 लोग भी गंभीर रूप से घायल होने में बच गए. उन्होंने कहा कि अब और भी सख्त तरीके से वाहन जांच अभियान जगह-जगह चलाया जाएगा . इसलिए उन्होंने गोपालगंज वासियों से यातायात नियमों का पालन करने और सीट बेल्ट तथा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने का अनुरोध किया है.
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन