हइबा ट्रक ने आठ को रौंदा, दो की मौत, बाकी की हालत नाजुक

  हइबा ट्रक ने आठ को रौंदा, दो की मौत, बाकी की हालत नाजुक

दरभंगा- पुलिस जिला के कैथवलिया-लौरिया मुख्य सड़क में रविवार की सुबह 9 बजे के आस पास भटाहा गांव के नज़दीक पथल का टुकड़ा लदा हाइवा ट्रक ने कुल 8 लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया। इनमें से दो की मौत हो गई।

जानकारी के मोताबिक सभी महिला रोज की तरह रोड के किनारे आग ताप रहे थे। हाइबा ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया है। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सीरिसिया थाने की पुलिस घटनास्थल में पहुंची है साथ में बड़े अधिकारी कैंप किए हुए है। दूसरी तरफ स्थानीय ग्रामीण घंटों से से उग्र प्रदर्शन कर रहे है और मेन रोड जाम किए है मुवाजा की मांग कर रहे है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां