लोकल फार वो कल के तहत इकाई लगाने पर 10 लाख का अनुदान।
On
फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ स्थित कलेक्टर सभागार में किसान दिवस का आयोजन उपयुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योगेंद्र पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में नाइट्रोजन का काम प्रयोग कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पुरानी पद्धति से खेती करने के लिए जोरदिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था डॉक्टर आदेश कुमार ने संभाली। किसान दिवस में किसानों का आवाहन करते हुए।
आलू एवं साक भाजी विकास अधिकारी आरएन वर्मा उपस्थित कृषकों एवं उद्यमियों को अवगत कराया की योजना अंतर्गत लोकलफार बो कल के तहत छोटी एवं बड़ी खादप संस्करण इकाई लगाने तथा स्थापित इकाइयों के ऊंचीकरण हेतुपात्र परियोजना लागत का 35% या 10 लख रुपए तक का अनुदान अनुमन्य है इस योजना के अंतर्गत आलू चिप्स नमकीन प्लांट अचार मुरब्बा सिरका राइस मिल आटा चक्की दाल मिल बेकरी उद्योग आज की इकाई लगाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
भाई अप कृषि निदेशक अनिल कुमार यादव ने कृषि विभाग में संचालित योजना के बारे में जानकारी दी जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने कहां की कृषक अपना आधार कार्ड में खतौनी की कॉपी ले जाकर बुवाई के लिए गेहूं का बीज 50% अनुदान पर ले सकते हैं वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी पुरानी पद्धति से खेती करने का आवाहन किया वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने भी दो गुनी आमदनी कृषकों को पैदा हो उसे बारे में खेती करने के उपाय बताएं इस मौके पर ग्रामीण एवं शहरी विद्युत अधिशासी अभियंता एवं जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियंता शाहिद विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 12:33:37
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
टिप्पणियां