भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भव्य उद्घाटन

भक्तिमय हुआ परशुराम चौक

भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भव्य उद्घाटन

IMG-20231202-WA0073  शनिवार को परशुराम चौक सीतापुर में नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ सुबह 9:00 बजे से ही भगवान परशुराम मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने अपने ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारियों के साथ बड़े ही उत्साह एवं लगन से उद्घाटन समारोह की तैयारी प्रारंभ की।बढते समय के साथ धीरे-धीरे भारी संख्या में ब्राह्मणों के साथ सैकड़ो की संख्या में भगवान परशुराम के भक्तगण एकत्रित होते रहे। कई विद्वान आचार्यों ने मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि की। इस अवसर पर आचार्य पंडित बालकृष्ण शास्त्री,आचार्य पंडित शिवकुमार शुक्ला  के साथ आए हुए विद्वान ब्राह्मण शास्त्री पंडित मनोज कुमार शुक्ला , शास्त्री पंडित विनोद कुमार शुक्ला , पंडित मोहित शास्त्री  ,पंडित सर्वेश कुमार त्रिवेदी , पंडित राज नारायण , आचार्य पंडित सुमंत पांडे , साध्वी हर्षिता वेदांगी, ब्रह्मचारी कनिष्क चंद्र शुक्ला ,ब्रह्मचारी शुभ तिवारी ,पंडित बलराम शास्त्री ,पंडित सर्वेश त्रिवेदी ,पंडित पुनीत पांडे एवं कई विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोचार किया  तथा शंख ध्वनि के साथ भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर  भगवान परशुराम की आरती की। जिससे पूरा भगवान परशुराम चौक भक्ति मय हो गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीतापुर सांसद  राजेश वर्मा , पण्डित मुनीन्द्र अवस्थी , प0 विशम्भर दयाल तिवारी ,प0 शिव शंकर दयाल तिवारी,प0 यतीन्द्र अवस्थी(बबलू) , प0 नमिंद्र अवस्थी ,शहर की नगर पालिका अध्यक्षा नेहा अवस्थी  एवं  नर्मदेश्वर महादेव मंदिर व सुंदरकांड समिति के महेश शर्मा , कृष्ण कुमार बाजपेई , अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प0 रामकुमार मिश्रा एड0 ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। प0 धीरेंद्र मिश्रा, प0 राहुल तिवारी ,प0 अम्बुज शुक्ला ,प0 अंशुल पाण्डेय,राजा ,हर्षित तिवारी, मुन्ना मिश्रा , अमित कुमार दीक्षित जी, मनोज तिवारी , सुमित शुक्ला के साथ साथ विकास हिन्दू, पंडित आशीष शास्त्री,चंचल श्रीवास्तव, प्रेम त्रिपाठी, प्रवेश त्रिपाठी, अपूर्व अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सहज गुप्ता, भगवती गुप्ता,सुरेश पाण्डे, आकाश राय, अनूप खेतान,आकाश मिश्रा शिक्षक, धीरज त्रिपाठी, गुल्लू शुक्ला, विवेक मिश्रा रंजू भैय्या उपस्थित रहे। इन सभी बधुओं का फूलों की माला पहनाकर भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति के रूप में भी कई महिलाएँ उपस्थित रहीं जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित  विनोद त्रिपाठी, रत्नेश द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अजय त्रिवेदी, प0 निर्भय द्विवेदी, हरि ओम मिश्रा, बृज किशोर मिश्रा, अनिल कुमार बाजपेई, राम मोहन पांडे, वीके पांडे, अजीत मिश्रा, संजय मिश्रा, अखिलेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, सूरज शर्मा पवन सिंह शिल्पी ,  आदि सम्मानित अधिवक्ताओं का फूलों की माला पहनाकर वह भगवान परशुराम की स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर आए हुए सभी सम्मानित ब्राह्मण जनों का व अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया व हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया गया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस में लिया मृदा संरक्षण का संकल्प   मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस में लिया मृदा संरक्षण का संकल्प  
भाेपाल । आज गुरुवार काे विश्व मृदा दिवस है। हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।...
देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल  
संभल कॅूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी एवं गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी की टीमों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए किया क्वालीफाई
 बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में 13 दिसंबर को  शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी
इंडियन सुपर लीग में गोवा ने लगाई जीत की हैट्रिक