प्राथमिक उपचार केन्द्र का हुआ भव्य उद्घघाटन
फीता काट कर प्राथमिक उपचार केन्द्र का शुभारंभ करते डॉ अजय शुक्ला व डॉ अजीत सिंह
On
गोंडा। गोंडा-अयोध्या मार्ग पर स्थित वीरपुर विसेन चौराहा नगवा मोड़ के पास क्षेत्रीयजनो की सुविधा हेतु आजनेय फार्मा एंड फार्मा प्राथमिक उपचार केन्द्र का डाक्टरद्वय डॉ अजय शुक्ला व डॉ अजीत सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि इस केंद्र के खुल जाने से इस क्षेत्र के तमाम लोगो को एक ही स्थान पर अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दोनों पद्वति की दवाईयां आसानी से मिल सकेंगी। साथ ही मौजूद डॉ अजीत सिंह ने इस उपचार केन्द्र के विस्तार की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर गोंडा सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने भी इस क्षेत्र में इस उपचार केन्द्र के खुलने के लाभ को बताया। उद्घघाटन के मौके पर विष्णु दत्त सिंह बिसेन, बब्बू सिंह बिसेन, श्रीप्रकाश सिंह, आर सी पांडेय सहित तमाम क्षेत्रीय वरिष्ठजन मौजूद रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:44:21
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टिप्पणियां