शरणालय के रूप में प्रयोग किए जाएंगे गांवो में बने सरकारी भवन

डीएम ने दिए निर्देश, पानी भरने से प्रभावित हुए गांव के बच्चों व बुजुर्गों को किया जाएगा शिफ्ट

शरणालय के रूप में प्रयोग किए जाएंगे गांवो में बने सरकारी भवन

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली एवं राजस्व सम्बंधी कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में धारा-80 व 24 के लम्बित प्रकरणों पर लेखपालों से स्पष्ट आख्या लेकर निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। उप जिलाधिकारियों को लेखपाल और पेशकार के कार्यों को क्रास चेक करते रहने और कमी मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भारी बारिश के दृष्टिगत यदि गांवो में पानी भर जाता है तो गांवों के विद्यालय अथवा अन्य कोई सरकारी भवन जो ऊँचे स्थान पर स्थित हो उसे शरणालय के रुप में प्रयोग करें और जिस घर तक पानी आने की संभावना हो उसका चिन्हांकन करते हुए उस परिवार के बच्चों/बुजुर्गों को वहां शिफ्ट करा दें।बैठक में निर्देश दिये कि जिन जिन गांवों में पानी जाने की संभावना है वहाँ सतर्कता की दृष्टि गत एनाउसमेंट अवश्य कराया जाये। बैठक में टापू वाले स्थान (नदी के बीच वाला क्षेत्र) जिस पर लोग खेती करने लगते हैं उसकी भी जानकारी ली गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिये गये कि समस्त उपजिलाधिकारी को धनराशि उपलब्ध करायें, जिससे तहसीलों में बारिश के दौरान बचाव हेतु उपयोग में आने वाले सामानों को क्रय किया जा सके। निर्देश दिए गए कि  तहसीलों में चिन्हित भू-माफियाओं के संदर्भ में उचित कार्यवाही की जाये। पुराने अनुपयोग पट्टों को निरस्त करके भूमिहीनों को पट्टा दिलाया जाये तथा खण्ड विकास अधिकारी से कह कर उनका आवास आवंटित कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक आशीष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एसीएम आदि रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प : मुख्यमंत्री  साय विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प : मुख्यमंत्री  साय
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल...
यूक्रेन में रूस ने मचाई तबाही राजधानी कीव में त्राहिमाम-त्राहिमाम
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुचारू रूप से जारी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्रयागराज में 4144 पैनल की हो चुकी है स्थापना
करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति काे जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन के बीच ट्रंप ने साझेदारी की घोषणा की
वाशिंगटन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय को संघीय अदालत से अस्थायी राहत