बलिदान दिवस पर याद किये गये गांधी
गांधी एक विचार है-उत्कर्ष
On
गांधी पार्क में आयोजित हुई गोष्ठी
सीतापुर। आंख अस्पताल के निकट स्थित गांधी पार्क में आज कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। गांधी पार्क प्रांगण में ही कांग्रेसजनों ने "रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम" का भजन किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही"भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के समर्थन में 26 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य जिला सीतापुर में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा चलाई जा रही ब्लॉक स्तरीय यात्रा में विभिन्न ब्लाकों में चलने वाले पदाधिकारीगण आज मुख्यालय स्थित गांधी पार्क पहुंचे तथा वहां महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि गांधी एक विचार हैं। समाज जितना अहिंसक विचार से दूर होता जाएगा उतनी हिंसा बढ़ती चली जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांधी और हिटलर दोनों ही विद्वान व्यक्ति थे तथा दोनों को जीवन में अपमान का सामना करना पड़ा था लेकिन हिटलर ने अपनी शक्ति को विघटनकारी बना दिया दूसरी तरफ महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग चुनते हुए अपनी सारी शक्ति निर्माण में लगा दी। गोष्ठी का संचालन शिशिर बाजपेई ने किया। गोष्टी को प्रमुख रूप से गुरशरण द्विवेदी, निर्मला चौधरी, सुश्री अनुपमा द्विवेदी, नरेंद्र वर्मा, शकील खान, रवि प्रकाश दीपक, संजय सनी, शिव प्रकाश सिंह, कमला रावत, हसीना खातून, सुश्री शबनम, सुधीर पांडे, रामाश्रय अवस्थी, धीरेश कश्यप, शिशिर बाजपेई ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पना सिंह, कृष्ण कुमार मेहरोत्रा, प्रेमलता शुक्ला, नीलम बहेलिया, दीपा वैश्य, राज किशोर सिंह, नागराज कश्यप, सुभाष चंद्र निषाद, दिलेर सिंह, संजय सिंह, गंगासागर मिश्र, अजय कुमार शुक्ला, संजय कुमार दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां