पूर्व सांसद निडर ने काव्य पाठ से दी मंदिर आंदोलन को धार, गए थे जेल

पूर्व सांसद निडर ने काव्य पाठ से दी मंदिर आंदोलन को धार, गए थे जेल

फिरोजाबाद। प्रभु श्री राममंदिर आंदोलन को काव्यपाठ से धार देने वाले पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर का कहना है कि राम काज के लिए वह भी जेल गए। आज मुझ जैसे करोड़ों रामभक्तों का संघर्ष काम आया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है।पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर ने बताया कि उन्होंने एक कालेज में प्रोफेसर होते हुए भी श्री राममंदिर आंदोलन के लिए काफी संघर्ष किया था। कवि हृदय होने के कारण वह काव्यपाठ के माध्यम से युवाओं में जोश बढ़ाने का काम करते थे। सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे... पंक्तियां राममंदिर आंदोलन के दौरान काफी सुर्खियों में रहा था। प्रोफेसर निडर कहते हैं कि काव्यपाठ के दौरान कई बार हमले भी हुए थे, लेकिन हम डिगे नहीं।

उन्होंने बताया कि 1981 में तो मंडी श्यामनगर बुलंदशहर में ही कांग्रेस के लोगों ने काव्यपाठ के दौरान मंच पर रायफल तान दी थी। एक जनवरी 1982 को बदायूं के मंच पर मंत्री श्रीकृष्ण गोयल ने गुंडों के साथ हमला बोल दिया था। प्रो. निडर ने बताया कि 1989 में मंदिर आंदोलन के दौरान पहले आगरा जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद 15 दिन के लिए फतेहगढ़ जेल जाना पड़ा था।उनका कहना है कि रामकाज को कौन रोकने वाला है। जिसने पूरी सृष्टि की रचना की है उसका आज भव्य मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी को प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर जन-जन के चेहरे पर खुशी का भाव है। उन्होंने सभी सनातनियों से 22 जनवरी को अपने घर में दीपक जलाकर दिवाली मनाने का आह्वान किया है।

Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट
'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी