कोहरे का कहर: एक के बाद एक टकराये वाहन, 2 की मौत
On
झांसी। छतरपुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच ट्रक, टैक्सी और कार के टकराने के कारण हुए भीषण हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झांसी-छतरपुर राजमार्ग पर बेतवा नदी पर बने नोटघाट पुल पर यह हादसा हुआ। एक ट्रक में कुछ खराबी आने के कारण पुल पर खड़ा था। सुबह घने कोहरे के बीच एक टैक्सी भी पुल पर पहुंची और कोहरे के कारण टैक्सी चालक ट्रक को दूर से नही देख पाया। आगे आकर ट्रक के खड़े होने का एहसास होने पर चालक ने अचानक तेजी से ब्रेक लगाये और इस कारण टैक्सी पलट गयी।
टैक्सी के पलटने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टैक्सी के पीछे चल रहे ट्रक ने भी आपातकाल ब्रेक लगाये, जिसके कारण ट्रक के पीछे चल रही कार ट्रक से जा टकरायी। कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इस तरह पुल पर एक के पीछे एक लगभग चार से पांच वाहन आपस में टकरा गये। हादसे के कारण पुल पर जाम लग गया। यूपी-एमपी सीमा पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही झांसी के बरूआसागर और मध्य प्रदेश के ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Tags: JHASI
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 20:32:50
सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज कराया है केस, विरोध पर धमकी एलडीए ने मानचित्र स्वीकृत कराये बिना मकान बनाने पर...
टिप्पणियां