नवादा। दावथ प्रखंड के थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में, भूमि विवाद के पांच मामलों का निपटारा हुआ | सीओ नवलकांत ने बताया कि भूमि मामलों से संबंधित कुल सात आवेदन प्राप्त हुये | जांचोपरांत पांच मामलों को आपसी सहमति से निष्पादित किया गया | दो मामलों के आवेदकों को अगले शनिवार को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया|
