ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में आयोजन
विद्यार्थियो के अन्तराज्यीय प्रतियोगिता मे प्रदर्शन की सराहना
On
सिधौली-सीतापुर। कस्बे के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल जिसने सीबीएसई द्वारा आयोजित अर्न्तराज्यीय प्रतिस्पर्धा मे भाग लिया जो कि सनबीम इन्टरनेशनल स्कूल वाराणसी में आयोजित हुई थी।विद्यालय की ओर से "आब्सटिकल अवाइडर" नामक प्रतिस्पर्धा मे मिस्बाह,समरवीर, हारिश अख्तर,"ईको स्मार्ट "प्रतिस्पर्धा में दुर्गादत्त, अजिंक्य तथा "स्मार्ट रेस्टोरेण्ट " प्रतिस्पर्धा में फलक, जेप्लीन ने प्रतिभाग किया। इन प्रतिस्पर्धाओं का परिणाम जल्द ही सीबीएसई द्वारा घोषित किया जायेगा।
प्रतिस्पर्धा आयोजित कर रहे सीबीएसई उच्चाधिकारियों ने विद्यार्थियों की लगन, प्रतिभा, बुद्धि तथा कार्य - कौशल को देखकर विद्यार्थियो की प्रशंसा की तथा उनका मान- वर्धन भी किया। विद्यालय प्रधानाचार्य "डा० अरूण पाराशर" तथा प्रबंधिका "डा० ऋतु जैन" ने प्रतिभागी विद्यार्थियो के इस अन्तराज्यीय प्रतियोगिता मे किए गए उच्च कोटि के प्रदर्शन की सराहना की तथा इसके लिए उन्हे सम्मानित किया ।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां