इंतजार खत्म हुआ! ‘डंकी’ ट्रेलर हुआ रिलीज

इंतजार खत्म हुआ! ‘डंकी’ ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली। शाह रुख खान इस साल की अपनी आखिरी और बेसब्री से इंतजार की जाने वाली ‘डंकी’ के साथ हाजिर होने वाले हैं। उनकी पिछली दो फिल्मों (पठान और जवान) ने ब्लॉकबस्टर का बेंचमार्क सेट किया था, जिसके बाद फैंस को अब ‘डंकी’ का इंतजार है। मूवी की तीन कड़ियां रिलीज की जा चुकी हैं और अब ‘डंकी’ का ट्रेलर भी सामने आ गया है।

‘डंकी’ ट्रेलर हुआ रिलीज
‘डंकी’ राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी मूवी है, जो कि हार्डी और उसके दोस्तों की छोटी सी दुनिया की रोलर कोस्टर राइड जर्नी को दिखाएगा। राजकुमार हिरानी सिंपल स्टोरी को कॉमेडी और सोशल मैसेज के साथ दिखाने के लिए जाने जाते हैं और इसी परंपरा को ‘डंकी’ में भी अपनाया गया है। कम से कम ट्रेलर देखकर यही लगता है। ‘डंकी ड्रॉप 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसकी शुरुआत ट्रेन से उतरे शाह रुख खान से होती है, जो खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी लंदन भेजने में जुट जाता है।

ट्रेलर की शुरुआत ‘हार्डी’ (शाह रुख खान) से होती है। वह पंजाब के एक खूबसूरत गांव में पहुंचता है, जहां उसके दोस्त मनु, सुखी, बग्गू, और बल्ली हैं। उन सभी का एक सपना है। सभी को लंदन जाना है और अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देनी है। अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए सभी इंग्लिश सीखने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। इसकी ट्रेनिंग देते हैं उन्हें टीचर बने बोमन इरानी।

एक-एक कर मेकर्स दे रहे सरप्राइज
ट्रेलर में कई मजेदार चीजें दिखाई गई हैं। शाह रुख अपने कॉमेडी स्टाइल में लोगों को हंसाएंगे, तो वीडियो देख लगता है कि इसमें इमोशनल एंगल भी जोड़ा गया है। यानी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपनी ऑडियंस को एक तूफानी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत शाह रुख खान के जन्मदिन पर ‘डंकी ड्रॉप 1’ से हुई। उसके बाद ‘डंकी ड्रॉप 2’ में अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज का टाइटल ‘लुट पुट गया’ रिलीज किया गया। कुछ दिन पहले ‘डंकी ड्रॉप 3’ में सोनू निगम की आवाज में दिल को छू लेने वाले गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज हुआ, जो कि घर वापसी की भावनाओं पर आधारित थी। अब ‘डंकी ड्रॉप 4’ में

दोस्ती और प्यार की परतों को खूबसूरती से उजागर किया गया है।
इस क्रिसमस रिलीज होने वाली’डंकी’ को शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 22 दसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश प्रभास की ‘सालार’ से होगा।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच अगस्त के गोलीकांड पर आरोप पत्र दाखिल पांच अगस्त के गोलीकांड पर आरोप पत्र दाखिल
ढाका। अभियोजन पक्ष ने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) -2 के समक्ष छह प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के मामले...
सीबीएस न्यूज ट्रंप से नहीं मांगेगा माफी, 16 मिलियन डॉलर देने को तैयार
इजराइल ने गाजा युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई
रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
बीएचयू के कान-नाक-गला विभाग की नई उपलब्धि,बच्चे का कॉक्लियर इम्प्लांट किया
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक