शराब के नशे में पिता पर डंडे से हमला, मौत

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में घर लौटने पर हुए मामूली विवाद के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र ने अपने पिता के ऊपर डंडे से हमला कर दिया। सिर में चोट आने की वजह से पिता की मौत हो गई।एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया की भीखमपुर निवासी रामराज (48) पुत्र बैगा राबर्ट्सगंज कोतवाली के सहिजन खुर्द गांव में शंकर के मकान में अपने इकलौते पुत्र संतोष के साथ किराए पर रहता था। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बतौर मजदूर काम करता था। शनिवार को दिन में पिता पुत्र में मामूली बात पर विवाद हुआ था। देर रात पिता रामराज शराब के नशे में घर लौटा। फिर, पिता पुत्र में विवाद शुरू हो गया।

पुत्र ने डंडे से अपने पिता को पीट दिया। इससे सर में गंभीर रूप चोट आ गई और पिता की मौत हो गई।घटना के बाद पुत्र ने बाहर से मकान में ताला लगाकर फरार हो गया। रविवार की सुबह मृतक की बेटी सुनीता व दामाद मौक पर पहुंचे तो देखा घर में ताला लगा हुआ था। बेटी दामाद शंका होने पर दरवाजे को तोड़ कर अंदर गए तो देखा कि पिता मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। बेटी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी सुनीता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपित बेटे की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Tags: Sonbhadra

About The Author

Latest News

डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
    बदायूँ। बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन के द्वारा खाद्य पदार्थ
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।