जनसंवाद के कार्यक्रम में लाभुको को डीएम ने दिया अनुदान
By Bihar
On
सासाराम। जनसंवाद के कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के द्वारा कई योजनाओं के लाभुकों को जन संवाद कार्यक्रम में निर्धारित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र रोहतास के द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋषु राज को बीएससी नर्सिंग के लिए चार लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड तथा विनीत कुमार को इंजीनियरिंग में पढ़ाई के लिए रू 205430 चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत श्रीमती साक्षी सलोनी एवं प्रीतम कुमार मेहता को ₹100000 का अनुदान राशि, श्रीमती पुनीता कुमारी एवं विमल कुमार को ₹100000 की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने नि:शक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत सोनू कुमार गुप्ता एवं वधू और श्रीमती आरती कुमारी प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए का अनुदान राशि एवं वर आलोक कुमार एवं वधू श्रीमती चंदा कुमारी को प्रत्येक को ₹100000 का अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। बिहार भवन एवं सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित निर्माण श्रमिकों उपेंद्र राम , सत्येंद्र कुमार, ललित राम, सुनीता देवी एवं श्री संतोष कुमार निराला को श्रम कार्ड प्रदान किया गया। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुश्री अमृता कुमारी, अर्चना कुमारी, सिमरन कुमारी एवं निशा कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और इसी प्रकार से डोमेन स्किलिंग में शोभा कुमारी एवं कुमारी नेहा को प्रमाण पत्र दिया गया।इसी प्रकार श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत विमुक्त बाल श्रमिकों सूरज कुमार इन्द्रजीत कुमार एवं मोहम्मद गुलफाम प्रत्येक को रू 25000 का फिक्ड डिपोजिट प्रदान किया गया। इसी प्रकार बिहार शताब्दी और संगठित कर्म कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत शारदा देवी को रुपए 30000 का चेक प्रदान किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
14 Dec 2024 09:30:26
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
टिप्पणियां