समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

58 शिकायतों में 8 का मौके पर ही निस्तारण

ऊंचाहार/रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 54 शिकायती पत्र आये, जिसमें 8 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।गोवर्धनपुर बैरिहार निवासी रमेश दीक्षित ने अवरुद्ध की गई जलनिकासी को बहाल कराने की शिकायत की,किशुनदासपुर निवासी अखिलेश चौरसिया ने पड़ोसी के विरुद्ध विधायक निधि से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायत की,गदागंज थाना क्षेत्र के बिशुनदासपुर निवासी बिटाना देवी ने गाँव के ही लोगों पर मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत को लेकर प्रार्थना पत्र दिया,
 
अलीनगर असकरनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामखेलावन पटेल की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पंचायत विभाग से कराये जा रहे नाला निर्माण में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायत की,ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के प्रधान धनराज यादव ने बाईपास निर्माण कम्पनी पर जलापूर्ति के लिए लगी पाइप लाइन को नष्ट किये जाने की शिकायत की।समाधान दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल अधिकारियों के साथ पचखरा स्थित हमामवीर बाबा मंदिर पहुंचे जहां अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और मंदिर परिसर में भव्य आयोजन कराने की बात कही।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, एसडीएम सिदार्थ चौधरी, सीओ अरुण कुमार नौवहार, तहसीलदार दीपिका सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां