बस डिपो में फ्लैक्स बैनर से श्रद्धालुओ का होगा स्वागत
कैसरबाग बस स्टेशन में की गई क्षेत्रीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना
श्रद्धालुओ, यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा देने को प्रतिबद्ध योगी सरकार
लखनऊ। 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम में राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम में देश के विभिन्न प्रांतो एवं जनपदों से आए श्रद्धालुओं/यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन में क्षेत्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और 8726005808 है। क्षेत्र के प्रत्येक प्रमुख स्टेशन जैसे कैसरबाग बस स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन, आलमबाग बस टर्मिनल, अवध बस स्टेशन, बाराबंकी बस स्टेशन, रायबरेली बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम में राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के दृष्टिगत स्वागत किए जाने संबंधी फ्लैक्स बैनर लगवाए गए हैं।
श्रद्धालुओं को बेहतर, सुखद एवं आरामदायक परिवहन सेवा होगी उपलब्ध
उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री जी ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर, सुखद एवं आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम लगातार कार्य कर रहा है। क्षेत्र के प्रमुख बस स्टेशनों पर राम धुन, राम भजन का प्रसारण भी कराया जा रहा है तथा एक हेल्प डेस्क की स्थापना भी प्रत्येक स्टेशन पर की गई है। क्षेत्र के सभी डिपो के चालकों और परिचालकों को सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से मृदुल व्यवहार करने तथा वृद्ध यात्रियों की सहायता करने एवं किसी प्रकार का नशा न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एलईडी के माध्यम से समय-सारणी डिस्पले की सुविधा
एम डी ने बताया कि बसों में राम धुन और राम भजन बजवाए जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद एवं सुरूचिपूर्ण वातावरण की अनुभूति हो सके। उन्होने बताया कि बस स्टेशनों पर एलईडी के माध्यम से समय-सारणी डिस्पले कराया जा रहा है। बस स्टेशनों की उच्च स्तरीय साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा बस स्टेशनों की पुताई भी कराई जा रही है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां