2024 के चुनाव करीब होने के बावजूद राजनेता भी नही दे रहे ध्यान
जान को जोखिम में डालकर बॉस बल्लियों के सहारे पार करते नदी लोग
On
जिला प्रशासन इन समस्याओं से बना अनजान
हरख/ बाराबंकी। किसी ने कहा है कि भारत को जुगाड़ का देश कहा गया है। तो वास्तव में सही कहा है। यह तस्वीर देख कर आप भी भारत को जुगाड़ का देश कहने को मजबूर हो जाएंगे। विकास खंड हरख क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीमाबाद के पारका पुरवा गाँव के पास से निकलने वाली नदी के कारण लोगो को आने जाने बड़ी दिक्कतों का सामना पड़ता है। गांव को आधी खेती नदी पार होने के कारण लोग खेती करने में असमर्थ रहते थे। लेकिन जिला प्रशासन व सरकार द्वारा कोई इस समस्या को लेकर कोई गंभीर कदम न उठाने के कारण।
लोग काफी नाराज दिखे। जिससे गांव के लोगो ने अपनी समस्या से खुद निपटने के लिए गांव के लोग एकजुट होकर बॉस बल्ली लगाकर नदी में लकड़ी का पुल बना कर अपने काम करते है। वही गांव के हंसराज वर्मा,राज कुमार शर्मा,आशीष कुमार, राजा, राम राज, सहित गांव के सैकड़ों लोग ने बताया कि सत्ता बदली नेता बदले लेकिन हमारे गाँव को आने के लिए पुल नही बदला।
आज भी बॉस व बल्ली के फूल से मजबूरी में जान को जोखिम में डाल कर निकलना पड़ता है। पास ही परी माता का मंदिर है। जहां पर हर सोमवार मेला लगता है। भारी भीड़ जमा होती है। इसी लकड़ी के पुल से हेमंता पुर गोकुल पुर, इब्राहिमाबाद सहित दर्जनों गांव के लोग गुजरते है। हर साल नया लकड़ी का पुल बनाया जाता है। क्योंकि बारिस में यह पुल बह जाता है।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 15:20:57
पूर्वी चंपारण। जिला साइबर थाना की पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला...
टिप्पणियां