विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शायर मुनव्वर राना के घर पहुँचकर जताया शोक

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शायर मुनव्वर राना के घर पहुँचकर जताया शोक

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मशहूर शायर स्व. मुनव्वर राना को स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर उनकी यादगार को साझा किया। क्षेत्रीय साहित्यकारों व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मुनव्वर राना साहब की यादगार को संजोते हुए लखनऊ के लाल कुंआ स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा दिवंगत शायर मुनव्वर राना के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताते हुए दुःख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया।

तिवारी ने कहा कि स्व. मुनव्वर राना साहब ने देश व प्रदेश के साथ उनके गृह जनपद प्रतापगढ़ मंे भी आयोजित हुए कई सम्मेलनों व मुशायरों में कलम के जरिए सच को मजबूत आवाज दी। उन्होने कहा कि स्व. मुनव्वर राना के जाने से कलम से मां की बंदगी करने वाला एक जाबांज बेटा सदा सर्वदा के लिए चला गया। तिवारी ने मुनव्वर राना के साथ अपनी निजी याद को संजोते हुए कहा कि वह स्वयं हमेशा मुनव्वर राना साहब को सुननें के लिए हर मौका ढूंढते रहते थे।

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिवंगत मुनव्वर राना की आवाज में सच्चाई का अक्श था। बकौल प्रमोद तिवारी मुनव्वर राना ने जो सच लगा वह बिना अंजाम की परवाह किये कह दिया। उन्होने कहा कि राना के इंतकाल से अदब की दुनिया का एक शंहशाह हमेशा के लिए चला गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ मुनव्वर राना को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओंकारनाथ सिंह तथा अन्य कई कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं क्षेत्रीय साहित्यकारों व शायरों को भी मुनव्वर राना के इंतकाल से मंगलवार को गमजदा देखा गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका/महिला सुरक्षा अभियान। एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका/महिला सुरक्षा अभियान।
संत कबीर नगर,08 अक्टूबर 2024 (सूचना विभाग)।* पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना...
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए किया जाय गुणत्तापूर्ण आख्या अपलोड - डीएम
तत्परता से किया जायें पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण - मण्डलायुक्त
हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त
एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
बारी दिवस के रूप में मनेगी संत शिरोमणि रूपन जयंती