गेहूं क्रय केदो पर विभाग ने किसानों का पंजीकरण करना किया शुरू
On
सैदनपुर/ बाराबंकी। किसानों को अपने अनाज की बिक्री हेतु पंजीकरण व सत्यापन कराने के लिए अब तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसानों को गाढ़ी कमाई से तैयार की गई धान गेहूं आदि फसलों की बिक्री के लिए अब तक पंजीकरण से लेकर सत्यापन तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था किसानों का अधिक से अधिक गेहूं खरीदने के उद्देश्य से विपणन विभाग ने स्वयं पंजीकरण सत्यापन कराना शुरू कर दिया है अब उन्हें इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य आसानी के साथ मुहैया हो जाएगा।इस संबंध में ठाकुरपुर गांव के रहने वाले किसान विकेश वर्मा बताते हैं कि विभाग की इस पहल से किसानों को सरकारी क्रय केदो पर गेहूं बिक्री करने के लिए काफी आसानी होगी। मुडियाडीह के रहने वाले किसान दिग्विजय सिंह ने बताया कि किसानों को गेहूं क्रय केदो पर पंजीकरण व सत्यापन कराने के लिए अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।इस संबंध में विपणन अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि अब तक के करीब 150 किसानों के पंजीकरण किए जा चुके हैं।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 17:59:41
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार...
टिप्पणियां