25 हजार का गौ तस्कर गिरफ्तार…

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल 24वें कुख्यात 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीती रात गैंगस्टर और इनामी अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत गौ तस्कर कासिम को गिरफ्तार किया गया है जो गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत वांछित था। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपित पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

पिछले तीन दिनों से कासिम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम ने किच्छा में डेरा डाला था। देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह और एएसआई प्रकाश भगत की प्रमुख भूमिका थी। कसाई मोहल्ला किच्छा निवासी कासिम पर गौवंश प्रकरण में आरोपित था लेकिन वह फरार चल रहा था। इसे गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, गोविंद सिंह,मनमोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, किशोर कुमार,आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नाम शामिल है।