लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई कांग्रेस पार्टी
By Bihar
On
कांग्रेस कार्यालय पर जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि गोपालगंज लोकसभा संयोजक सुधा मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यहाँ उपस्थित कॉंग्रेस जनों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा की गोपालगंज लोक सभा सीट पारंपरिक रूप से कॉंग्रेस की रही हैं यहाँ के कॉंग्रेसजनों के प्रस्ताव तो रखा हैं गोपालगंज लोक सभा सीट महागठबंधन के खाते से काँग्रेस की हो इसके लिए केंद्रीय और प्रदेश को प्रस्ताव भेजी जायेगी। और सभी कॉंग्रेस जनों को अस्वस्थ किया और संगठन को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मज़बूत करने का निर्देश दिया साथ ही प्रखण्ड कमिटी की समीक्षा की और प्रत्येक बूथ पर एक सप्ताह के भीतर बूथ रक्षक और BLA नियुक्त करने का भी निर्देश दिये।जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि गोपालगंज लोकसभा की सीट परंपरागत तरीके से कांग्रेस की रही है, इस शीट पर सन 1952 से लेकर 1984 तक तक कांग्रेस पार्टी का सांसद जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं।लेकिन उसके बाद गठबंधन की राजनीति के कारण यह सीट कांग्रेस को नही मिल सकी, एक बार पुनः गोपालगंज सीट यदि कांग्रेस के खाते में आता है तो निश्चित ही कांग्रेस सीट को जीत कर इतिहास को ताजा करेगी। जिसको उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इस प्रस्ताव को पारित किया।
साथ ही अध्यक्ष ने ये भी कहा कि महागठबंधन से नीतीश कुमार के जाने के बाद कांग्रेस पर कोई फर्क नही पड़ा है,बल्कि कांग्रेस और मजबूत हुई है।
मौके पर बिनोद कुमार तिवारी, सतार अली, अनिल कुमार दूबे, सहनवाज सिद्दीकी , प्रवक्ता राकेश कुमार तिवारी, रविशंकर चौबे , शीला जायसवाल, शकील अख्तर, हरेंद्र तिवारी,राजेश जायसवाल, नागेंद्र तिवारी,रामकुमार मांझी,मनोज जायसवाल ,दिनेश कुमार मांझी, सैलेंद्र मिश्रा, नागेंद्र तिवारी हथुआ,महर्षि अनिल शास्त्री, हसीब अख्तर , धनंजय गिरी, शमसुल एरिन, प्रमोद श्रीवस्ताव रामकुमार मांझी, शमीम शेख,दीपक सिंह, शत्यनारायण सिंह, जटा शंकर सिंह, मुस्ताक अहमद, देवेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां