अहिंसा रत्न गिरीश भाई सत्रा का अभिनंदन किया राजस्थान के गौशाला प्रतिनिधियों ने

अहिंसा रत्न गिरीश भाई सत्रा का अभिनंदन किया राजस्थान के गौशाला प्रतिनिधियों ने

 
 "हम तब तक अनपढ़ हैं, जब तक सामने वाले का,खासकर जीव जंतुओं का दुख दर्द नहीं पढ़ सकते।" -जैस्मिन शाह
 
ओसिया(राजस्जथान) : जल, जंगल,जमीन,पर्यावरण गौशाला के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त संस्था समस्त महाजन के ट्रस्टी अहिंसा रत्न से सम्मानित वन्यजीवों एवं अबोल प्राणियों की सेवा मे हर समय तत्पर गिरीश भाई सत्रा, हीराबेन सत्रा, जैस्मिन शाह का ओसियां आगमन पर जीवदया प्रेमियों ने अभिनंदन किया।
 
सत्रा ने यहां क्षेत्र में समस्त महाजन के सहयोग से हुए जीव रक्षा के कार्यों की जानकारी ली साथ ही विश्व विख्यात सच्चाई माता व महावीर स्वामी के दर्शन कर उनके संदेश को याद करते हुए सभी प्राणियों के सुखी जीवन की कामना की। कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी योग,मेडिटेशन, आर्थिककोर्स व स्वास्थ के प्रति जागरुकता के लिए काम करने वाली जैस्मिन शाह ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत मे कहा कि स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से ही जीवन के मूल लक्ष्य को पा सकते हैं, हमारे पास कितनी भी डिग्रियां हो तब तक अनपढ़ हैं,जब तक हम सामने वाले का दुख दर्द नहीं पढ़ पाते।
 
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी,पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी, समस्त महाजन के राज्य समन्वयक हरनारायण सोनी, दिलीप सोनी, पूनमचंद बिश्नोई, जयकिशन सोनी,साँवलराम ओझा,कुन्नाराम जाणी,रामदेव तिवाड़ी, परमेश्वरी सोनी, डालाराम बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में जीव दया प्रेमी व गौशाला संचालक उपस्थित रहे।
-संवाद सूत्र : हरिनारायण सोनी 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां