डीपाल स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन
On
बिसौली। डीपाल स्कूल में कक्षा 5 में आदर्श वाक्य 'मतदान को बढ़ावा देना' व कक्षा 6 में 'वोट की ताकत' विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने वोट जनता की ताकत है, मतदान की अनिवार्यता जरूरी है, जैसी पंक्तियां और नारे लिखकर मतदान के महत्व को दर्शाया। जब भी चुनाव करीब आते हैं तो यह शब्द गली शहरों के दीवारों पर दर्ज नजर आने लगते है। मतदान से आशय है जनता अपने मत को लोकतांत्रिक गंतव्य तक पहुंचाएं यानि मतदान जनता की एक ऐसी शक्ति है जो लोकतांत्रिक गणराज्य का अति विशिष्ट और अभिन्न अंग है। लेकिन अनिवार्यता संवैधानिक तौर पर नहीं, बल्कि जागरूकता से आनी चाहिए। कक्षा 5 एवं कक्षा 6 के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने - अपने विचार लिखे और चित्रों के माध्यम से दर्शाया। जिसने सभी के मन को आकर्षित किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 18:16:15
बदायूं। जनपद में आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को
टिप्पणियां