मन्दिरों में चलाया गया सफाई अभियान

मन्दिरों में चलाया गया सफाई अभियान

महोबा। शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छ तीरथ महाअभियान में जहाँ रामकुण्ड में साफ-सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण कराया गया। वहीं दूसरी ओर चन्देलकालीन सिद्धपीठ माँ बड़ी चन्द्रिका मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया।नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा शासन के आदेशानुसार निकाय में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय जन्मेजय सिंह के कुशल निर्देशन में स्वच्छ तीरथ महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृखंला में रामकुंड पार्क एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई करायी गयी। साथ ही पालिकाध्यक्ष डॉ0 सन्तोष चैरसिया द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसी प्रकार पालिकाध्यक्ष द्वारा बड़ी चन्द्रिका मंदिर में झाडू लगाकर सफाई करायी गयी।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय जन्मेजय सिंह ने बताया कि स्वच्छ तीरथ महाअभियान के अन्तर्गत 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक अनवरत् नगर में धार्मिक स्थलों, तालाबों, मुहल्लों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ तीरथ महाअभियान में मुख्य रूप से नगर के प्राचीन एवं नवीन धार्मिक स्थलों, तालाबों आदि की साफ-सफााई आदि का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार जी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निकाय में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देवी मंदिरों, रामजानकी एवं हनुमान मंदिरों में प्रतिदिन संगीतमय सुन्दरकांड का आयोजन किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी को तहसील चैराहा स्थित हनुमान मंदिर में सुन्दरकांड एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।

Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट
'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी