काश्तकारों को मुआवजा भुगतान हेतु कैम्प काआयोजन किया गया है
संत कबीर नगर, 19 जनवरी 2024(सू.वि.)।* उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया है कि राम जानकी मार्ग में तहसील धनघटा के अन्तर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों के प्रभावित 46 गावों के काश्तकारों को मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक अभिलेख जमा कराये जाने हेतु दिनांक 23 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक तहसील मुख्यालय पर कैम्प का आयोजन किया गया है। अभी भी जिन काश्तकारों को मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक अभिलेख जमा कराना शेष हो तो वे इन तिथियों में उपस्थित होकर एसएलओ ऑफिस के कर्मचारियों के पास आवश्यक अभिलेख जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि उक्त शिविर में तहसीलदार धनघटा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार धनघटा को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सम्बन्धित शिविर में प्रभावित काश्तकारों को उपस्थित कराये जाने हेतु पूर्व से क्षेत्रीय लेखपाल सूचित करेंगे तथा सम्बन्धित लेखपाल कैम्प में उपस्थित रहकर प्राप्त सी सी फार्म का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।
टिप्पणियां