भीषण धूप में पानी पीते ही बिहार के राजकुमार की मौत

भीषण धूप में पानी पीते ही बिहार के राजकुमार की मौत

कानपुर। सूरज की उगलती गर्मी ने हीट वेब का रूप धारण कर लिया है और हीट वेब से लोगों की मौत भी हो रही है। इसी क्रम में नौबस्ता थाना क्षेत्र में बिहार के राजकुमार की मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी से बचने के लिए वह बरगद के पेड़ के नीचे बैठ गया और लोगों ने उसे पानी पिलाया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नौबस्ता बाईपास के पास सर्विस रोड के बगल बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक भीषण गर्मी से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे बैठ गया। उसको देखकर लगा कि वह काफी बीमार है और क्षेत्रीय लोगों ने उसे पानी पिलाया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 70 वर्षीय राजकुमार राजवंशी निवासी जंगल बेलडरी गोंदापुर जनपद नवादा, बिहार के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किये गये। इसके बाद शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया गया और परिजनों को सूचित किया गया है।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News