तीसरी बार सरकार बनने पर हो सकते हैं बड़े और कड़े फैसले भूपेंद्र चौधरी

एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उतरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, घोसी लोकसभा सीट को बताया अहम।

तीसरी बार सरकार बनने पर हो सकते हैं बड़े और कड़े फैसले भूपेंद्र चौधरी

जिले के घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मधुबन के दरगाह पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने घोसी लोकसभा सीट को बेहद अहम बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए को 400 के पार ले जाना है तो घोसी सीट पर जीत हासिल करनी होगी तीसरी बार सरकार बनने बड़े और कड़े फैसले होंगे। 

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर बीच में घोसी लोकसभा सीट राजनैतिक नजरिए से काफी अहम हो जाती है यही वजह है कि पूरे प्रदेश की निगाहें घोसी लोकसभा सीट पर बनी हुई है। 2014 में भाजपा ने इसी पर कब्जा किया था लेकिन 2019 के चुनाव में बसपा ने भाजपा से या सीट छीन ली थी अब एक बार फिर एनडीए गठबंधन ने इस सीट को 2024 में अपने पाले में करने के लिए एड़ी चोटी एक कर रखी है।

घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में जनपद पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और कहा कि यह चुनाव सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का चुनाव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ प्रभारी भी घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बिजली केवल सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ताओं तक की पहुंचती थी लेकिन अब समाज के हर वर्ग तक सरकार योजनाएं पहुंच रहे हैं गांव में सबके पास बिजली के कनेक्शन है और जिनके पास बिजली के कनेक्शन है अब वह डीजल से ट्यूबवेल नहीं चलाते बल्कि बिजली का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं की भी चर्चा की।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया