
बछरावां/रायबरेली : कभी-कभी वाहन चालक सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाने के लिए किसी की हत्या करने का प्रयास कर देते हैं जिसका एक जीता जाता उदाहरण बछरावां के मुख्य चौराहे पर देखने को मिला। जहां यातायात संचालन में तैनात सिपाही राममिलन तथा होमगार्ड विवेक कुमार के साथ हुईं।
अचानक रायबरेली की तरफ से कानपुर जा रहे एक डीसीएम चालक जो कबाड़ से लदा हुआ था। उसे लालगंज की ओर बाईपास की तरफ जाने का इशारा किया गया। क्रोधित डीसीएम चालक द्वारा होमगार्ड व सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। दोनों कर्मचारियों द्वारा किसी तरह किनारे हटकर अपना बचाव किया गया।
इसी बीच थाने में तैनात सिपाही उदित राणा किसी कार्यवश सादी वर्दी में चौराहे पर आए हुए थे उन्होंने जब इस मंजर को देखा तो अपनी बाइक से कुछ दूर दौड़ाकर डीसीएम को जाकर रोक लिया और उसे लेकर थाने आए। ज्ञात हो कि लगातार बछरावां चौराहे पर हो रही जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लखनऊ तथा कानपुर जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज मार्ग पर बाईपास की तरफ भेज दिया जाता है। संभवत इसी बात से क्रुद्ध होकर डीसीएम चालक द्वारा यह हरकत की गई इस घटना के बाद थाने के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।