दीवार ढहने से एक मजदूर दब जाने से इलाज के दौरान मृत्यु
कौशाम्बी । जिले के करारी थाना के कस्बा में निजी गेस्ट हॉउस में काम करने के दौरान दीवार ढहने से एक मजदूर दब गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बेटे का आरोप है कि अस्पताल में सही इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हुई है।लहना गांव का राम भवन (45) कस्बा स्थित निजी गेस्ट हाउस में हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे काम करते समय अचानक एक दीवार भरभरा कर ढह गई। दीवार के मलबे में दबने से रामभवन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला और इलाज के लिए मुकीमपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामभवन के पांच बेटे व एक बेटी है। राम भवन के बेटे रंजीत कुमार का आरोप है कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं होने के कारण उसके पिता की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।मजदूर का घर गिरने से दंपती समेत छह घायल है।