कुशीनगर : ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े गए तीन चालक , भरेगे जुर्माना

कुशीनगर : ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े गए तीन चालक , भरेगे जुर्माना

कुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आज बुधवार को “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमानुसार ड्रिंक एंड ड्राइव,ट्रिपलिंग के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। संयुक्त चेकिंग अभियान में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा के साथ यातायात पुलिस के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही शहर के सभी महत्वपूर्ण कस्बे ,चौराहे पर यातायात के साथ ही डायल 112 वाहनों एवं यातायात कार्यालय पर लगे पी एसिस्टम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

IMG-20231227-WA0242

यातायात एवं थाना पुलिस कर्मियों द्वारा भी वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जा रही है। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के 03 चालान के साथ कुल 70 वाहनों का ऑनलाइन चालान करते हुए 01 लाख 19 हजार का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां