भाकियू अराजनैतिक ने एक साथ जिले के 10 जगहों पर किया धरना प्रदर्शन
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की मांगों को लेकर जिले में एक साथ 10 जगहों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपे। एक साथ 10 जगहों पर धरना प्रदर्शन देख प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और दिए गए समय से पहले ही सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंचे। यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 134 पर राजकुमार तोमर के नेतृत्व में,बलदेव रैपुरा जाट रोड पर डॉक्टर संदीप के नेतृत्व में बलदेव खंदौली रोड पटलोली पर छोटू चौधरी के नेतृत्व में मथुरा सादाबाद रोड अवैरनी चौराहे पर मुकेश रावत के नेतृत्व में महावन मथुरा रोड सुखदेवपुर पर भूरा पहलवान के नेतृत्व में, वृंदावन चौराहा मांट जिला अध्यक्ष सोनवीर के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे बाजना कट शिवकुमार तोमर के नेतृत्व में मथुरा अलीगढ़ रोड बिचपुरी ओमप्रकाश के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 83 पर भूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
बाजना में यमुना एक्सप्रेस वे कट पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलामीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।शिवकुमार तौमर ने कहा कि 29 दिसम्बर तक मांगो पर कार्यवाही शुरू नही हुई तो यमुना एक्सप्रेस जाम किया जाएगा।धरने में एसडीओ समर्थ श्रीवास्तव संबंधित कानूनगो लेखपाल शिवकुमार तौमर अजय सरपंच लोकेश सरपंच प्रेमपाल सिंह जहान सरपंच बीरेंद्र पहलवान बलजीत चौधरी सुनील फौजदार राजू शाह रामवीर शर्मा कुलदीप वेदपाल तौमर उदयवीर सिंह सुरेश चौधरी देवेश पाठक संतोष कुमार इरफान खान ब्रजमोहन पचौरी ढेसू पहलवान डुग्गू पंडित संजय शर्मा कैलाश चौधरी समेत सैकड़ो किसान इंस्पेक्टर नौहझील शैलेन्द्र कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।