लहन नष्ट करती पुलिस टीम।
62 जगहों पर छापेमारी कर बरामद की 188 लीटर महुआ शराब
On
चित्रकूट। नयेवर्ष के मद्देनजर जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, तस्करी व अवैध स्प्रिट एल्कोहल पर अंकुश लगाने को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक व डीआईजी बांदा के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला की देखरेख में पुलिस टीमों ने 62 स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।मंगलवार को सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय की अगुवाई में जिले के सभी पुलिस थानों के थानाध्यक्षों ने आबकारी अधिनियम के आरोपियों व चिन्हित अवैध शराब बनाने वालों के यहां दबिश दी। दबिश में 13 कुंतल लहन व 50 भट्टियां नष्ट की गयी। 15 लोगों के कब्जे से 188 लीटर महुआ शराब, 50 किलो गुड़, 40 किलो महुआ बरामद हुआ। इस बाबत 15 मामले दर्ज किये गये।
Tags: Chitrakoot
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:46:15
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
टिप्पणियां