हत्या के मामले में वाँछित 02 बाल अपचारियों को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,दिनांक 19.12.2023 को वादी गोरख यादव पुत्र राम मूरत निवासी मुठही खुर्द थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 18.12.2023 की शाम को वादी के नाती शिवम यादव पुत्र राजकुमार यादव को उनके दोस्तों द्वारा बर्थडे मनाने के बहाने से शक्ति ढाबा ( रुपिन) बुलाया गया तथा वही गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया गया जिससे उसको गम्भीर चोट आयी तथा बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पर वांछित बाल अपचारी नाम पता 1- विकास चौहान पुत्र सोमनाथ निवासी दुघरा कला थाना धनघटा 2- पवन शर्मा पुत्र सुग्रीव शर्मा निवासी सलाहाबाद थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को सेमरडाड़ी चौराहा व ग्राम बकौली सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां